ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ द्वारा छात्र-छात्राओं के हित के लिए मांगे की गई। शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरन शाह ने बताया की महाविद्यालय में प्रति वर्ष बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं लेकिन महाविद्यालय में सीटें कम होने के करण काफी छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाते है।
मांग करते हुए कहा की बीएससी, बीकॉम की सीटों को बढ़ाकर 120 किया जाए।महाविद्यालय में नए विषय सत्र 2023–2024 से खोला जाए, साथ ही महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति हो।