संवाददाता(देहरादून) : राजधानी के मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ अभद्र पोस्ट मामले में भाजपा पार्षदो व कार्यकर्ताओं की डीआईजी से मुलाकात हो गई है। पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि कल तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिये डीआईजी ने भरोसा दिया है। डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने स्वयं भी इस प्रकरण को बेहद गंभीर माना है।
9 अक्टूबर की रात सोशळ मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें राजधानी के मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। बाद में विरोध को देखते हुये वो पोस्ट ड़ीलिट भी हो गई लेकिन पार्षदो में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद थाना कैंट पर हंगामा शुरु हुआ और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग तेज हुई। अभी तक कार्रवाई न होने से पार्षद नाराज थे लिहाजा आज डीआईजी से मिले।