उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

बाहरी प्रदेश के अभ्यर्थियों को स्टाफ नर्सेज भर्ती के लिए अभिलेख सत्यापन हेतु बुलाने से नाराज हुआ प्रदेश संविदा बेरोजगार महासंघ। आपातकालीन बैठक कर जताई नाराजगी।

ज्योति यादव,डोईवाला। आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ की आपातकालीन बैठक स्थानीय होटल जॉली ग्रांट में आयोजित की गई नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों को रोकने के लिए संगठन द्वारा आगे की रणनीति बनाई गई।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि आज पूरे प्रदेश से सैकड़ों नर्सिंग अधिकारी जो कि संविदा, उपनल, एनएचएम और आउट सोर्स, प्राइवेट अस्पतालों में कई सालों से कार्यरत हैं 12 वर्षों बाद हमारी यह भर्ती माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा वर्षवार की गई जिसमें कि 3000 पदों पर वर्षवार भर्ती होनी है 1564 पदों पर वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भर्ती गतिमान है जो कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराई जा रही है।

15 मई को चयन बोर्ड द्वारा अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर जारी किया गया है जिस कैलेंडर में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है जिसका संगठन लगातार विरोध कर रहा है संगठन द्वारा कल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के अवसर पर इस समस्या से अवगत कराया गया मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया की भर्ती में केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासियों को ही लिया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मानवीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया गया था किंतु 16 हफ्ते होने के बावजूद अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया गया है और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बाहरी राज्यों के आवेदकों को प्रोविजनल परमिट कर दिया गया है जिसका खामियाजा प्रदेश के बेरोजगार भुगत रहे है।

सरकारी अधिकारियों की उदासीनता के कारण प्रदेश के बेरोजगारों का अहित हो रहा है संगठन के अध्यक्ष द्वारा आज आपातकालीन मीटिंग बुलाकर सरकार से बाहरी राज्यों के आवेदकों को चयन प्रक्रिया से बाहर करने, शेष बचे चिकत्सा शिक्षा विभाग के 1400 पदों पर भी भर्ती वर्षवार करते हुए विज्ञापन जल्द जारी भर्ती करने की मांग की और जिन लोगों ने इस भर्ती में फर्जी स्थाई निवास बनाकर आवेदन किया है उनकी गहन जांच करते हुए उनका आवेदन निरस्त करने की मांग की संगठन की कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक बड़ी रैली कर प्रदेश सरकार को नींद से जगाया जाएगा और सो रहे अधिकारियों को उठाने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश के सभी नर्सिंग अधिकारियों ने संगठन का साथ देने के लिए प्रतिज्ञा की आज के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सैकड़ों नर्सिंग अधिकारी गढ़वाल, कुमाऊँ से उपस्थित हुए।

आज संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, उपाध्यक्ष पुष्कर जीना, सचिव गोविंद सिंह रावत, भरत चौहान, गजेंद्र नेगी, विनोद नयाल,पवन कुमार, महिपाल सिंह, गिरीश डंगवाल, योगेश मठपाल, प्रवीन रावत, अरविंद चौहान, अनिल रमोला, जगदीप, प्रमोद, सुनील,प्रीतम, शैलेश राणा, हिमांशु रावत, रहेश चौहान, नीरज वर्मा ,आशीष राणा, हेमा, अलका, निशा, मोनिका, हेमा आर्य, कविता धामी, दीपिका साहू, मीनाक्षी, सुमन, रजनी, शीतल मोनिका एकता विजय लक्ष्मी, शर्मिला राखी, सारिका, निधि सोनी अर्चना, अमिता, प्रियंका, साक्षी, प्रियंका पूजा हिमानी रचना सोनम पूनम सपना रंजना आशा लोकेंद्र दीपक प्रभा स्वाति, दिनेश अजय, राधा कृष्ण, रोहित, विशाल यशपाल आदि सैकड़ों नर्सिंग बेरोजगार उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0