ज्योति यादव,डोईवाला। बच्चेदानी के सफल ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड बना वरदान। आर्यन हॉस्पिटल में कुछ दिनों पहले ही आयुष्मान कार्ड से इलाज आरंभ हुआ है।
अब हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डोईवाला स्थित आर्यन हॉस्पिटल में हरिद्वार में रहने वाली 43 वर्षीय रेनू देवी की बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन किया गया।
निजी अस्पतालों में बच्चेदानी के ऑपरेशन में 35 से 40 हजार का खर्चा आता है।
लेकिन महिला का आर्यन हॉस्पिटल मे आयुष्मान के तहत केश पंजीकरण करके बच्चेदानी का सफल निःशुल्क ऑपरेशन हो गया।
परिवार ने बताया कि उनके द्वारा एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है।
परिवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुये कहा है कि वास्तव में आयुष्मान कार्ड गरीबों के ईलाज के लिये वरदान का काम कर रहा है। जब मैंने यह सुना कि इस कार्ड से 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार कराये जा सकते है तो मुझे बड़ी खुशी हुई, ऐसी सरकार से हम गरीब बहुत खुश है।
अस्पताल के एमडी डॉक्टर नागर ने बताया कि आयुष्मान से उत्तराखंड की जनता को लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड से काफी सर्जरी करा दी गई है।
डॉक्टरों की टीम में वंदना राजपूत,डॉक्टर भावना, डॉक्टर अनिमेष, डॉक्टर हिमांशु,डॉ पुनीत ,डॉक्टर नवीन आदि मौजूद रहे।
वहीं स्टाफ में विशाल,आरती, कोमल,शैलजा आदि शामिल रहे।