ज्योति यादव,डोईवाला । नगर पालिका परिषद डोईवाला में निर्माण कार्य सम्पन्न होने के तीन वर्ष बाद भी देय धनराशि का भुगतान न मिलने पर ठेकेदारों ने पालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर शीघ्र धनराशि आवंटन की मांग की।
उन्होने इस बाबत कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। विदित हो कि नगर पालिका परिषद डोईवाला में 2018 में चुनाव सम्पन्न होने के बाद नये बोर्ड कार्यकाल में पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदारो से कई निर्माण कार्य सम्पन्न कराये गए।
जिसमें से अधिकांश ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के पूरा होने पर देय धनराशि आवंटित कर दी गयी किन्तु कुछ ठेकेदारों को निर्माण करी पूरा करने के तीन वर्ष बाद भी उनकी रकम नहीं दी गई है। जिस कारण ठेकेदार लगातार पालिका प्रशासन से अपनी रकम की मांग करते रहे हैं।
वहीं ठेकेदारों ने बुधवार को सभासद मनीष धीमान के नेतृत्व में पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र देय धनराशि आवंटन की मांग की। सभासद धीमान ने कहा कि नगर पालिका डोईवाला में तीन वर्षों से अधिक समय बीत जाने पर भी ठेकेदारों द्वारा किये गए निर्माण कार्यों की देय धनराशि का आवंटन नहीं किया गया है जिससे ठेकेदारों को भारी आर्थिक व मानसिक हानि हो रही है।
कहा कि पालिका प्रशासन का रव्वैया ठेकेदारों के प्रति सही नहीं है जिसका खामियाजा ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार जाकिर हुसैन व सतेन्द्र कुमार ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा कुछ ठेकेदारों को उनकी देय रकम दिये जाने के लिए कोई न कोई बहाना बनाकर ताल मटोल की जा रही है वही पालिका के कुछ ठेकेदारों को कम सम्पन्न होते ही रकम दे दी जाती है ऐसे मेँ पालिका के दोहरे रव्वैये से ठेकेदारों की आजीविका भी प्रभावित हो है I
ठेकेदारों ने जल्द ही उनकी देय धनराशि आवंटित न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में विजय सिंह असवाल, असलम, अनीश अहमद, जाकिर हुसैन, आबिद हसन, याक़ूब अली, ठाकुर सिंह रौथाण, सतेन्द्र आदि शामिल थे।