ज्योति यादव,डोईवाला। सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी सिपेट मे डिप्लोमा के छात्रों के लिए दो दिवसीय टेक्निकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे छात्रों ने बढ़ चढकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिसमें प्रथम चरण मे छात्र छात्राओ को स्क्रीनिंग के आधार पर चयनित किया गया। छात्रों ने टेक्निकल प्रोजेक्ट, पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज़, पीपीटी पेपर प्रेजेंटेशन, जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग किया। टेक्निकल प्रोजेक्ट मे युवराज एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर नवजीत कौर एवं टीम रही तथा तीसरा स्थान संस्कार एवं टीम ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन मे पहला स्थान नरेश पाल ने हासिल किया तथा दूसरे स्थान पर सौरभ नेगी और तीसरे स्थान पर जिया नेगी रही।
पीपीटी पेपर प्रेजेंटेशन मे अमनप्रीत पहल, देवांश नायक दूसरा और देव कुमार पुंडीर एवं श्रवण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेक्निकल क्विज़ मे युवराज, अनिरुद्ध ,शिवप्रताप, वैभव गोयल एवं नितिन की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रशिक्षण प्रभारी बीके सिंह ने डिप्लोमा के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी आर.के पांडे,।सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा, गौरव शर्मा, जितेंद्र सिलसवाल, डॉ शिखा उनियाल, अंजना गौर आदि लोग उपस्थित रहे।