ज्योति यादव,डोईवाला। वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगा के फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स द्वारा उत्तराखण्ड के हरिद्वार में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें माजरी ग्रान्ट के फतेहपुर में स्थित हिमालयीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया था।
रविवार को अयोजित हुई प्रतिभाग में हिमालयीय विश्वविद्यालय की बीएससी योगा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अमीशा रावत ने बालिका वर्ग के 19 से 22 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी आयु वर्ग में बीएससी योगा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंजली नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी वर्ग के पुरूष वर्ग में बीएससी योगा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र मोहित रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं बीएससी योगा 6 सेमेस्टर के छात्र गौरव कृशाली ने छ्टा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के योग विज्ञान विभाग की एमए योग द्वितीय सेमेस्टर (योगाचार्य प्रथम वर्ष) की छात्रा एकता रावत ने बालिका वर्ग के 22 से 25 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बीएएमएस के छात्र राघव गुप्ता ने 19 से 22 आयु वर्ग के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में संस्थान को कुल छह पदक प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता में इन सभी विजेता प्रतिभागियों को नेशनल लेवल योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।