उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला क्षेत्र के कई स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, बताया जीवन परिचय

ज्योति यादव,डोईवाला। आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से मनाई गई, बुल्लावाला मे भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने,जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मंजू नेगी ने कहा कि बाबा साहेब ने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिला को बराबरी का अधिकार और मौलिक दायित्व के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

राजीव नगर केशव पुरी और धर्मूचक अंबेडकर पार्क मे भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष रामकिशन और नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमें बाबा साहेब की बातों का आत्मसात करने की जरूरत है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि समाज में समानता की अलक जगाने वाले अंबेडकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष अमित कुमार,मंडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, कोमल देवी,सभासद रेनू देवी, सभासद ईश्वर रौथाण,नितिन बर्थवाल, बख्तावर सिंह, रश्मि गोयल,विनोद कुमार, उमानंद बहुगुणा, सुंदर लोधी, नीतिमा ,टीना,जसविंदर सिंह डाली, प्रतिमा, शरबती, डोली, गीता, नथिया, हुकुमचंद, बलजीत सिंह,पंकज, एडवोकेट सुनील बर्सवाल,गौरव, हरि किशोर आदि उपस्थित थे।
माजरी मंडल से महामंत्री मंगल रौथाण, सुभाष पेग्वाल, मानसिंह,लाल सिंह, चरण सिंह,बलवंत सिंह, सीताराम, कमल प्रकाश, ज्ञानचंद, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0