उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

भाजपाइयों ने चलाया केशव पुरी राजीव नगर में स्वच्छता अभियान

ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला के केशवपुरी राजीव नगर में स्वच्छता अभियान भाजपा के सामाजिक समरसता एवं न्याय सप्ताह के तहत केशव पुरी राजीव नगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा किया गया, इस मौके पर विधायक ने कहा कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत आज स्वच्छता अभियान, चिकित्सा शिविर, आत्म,निर्भर,सम्मेलन,पैदल मार्च अभियान,सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।
साथ ही आर्यन हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर गजेंद्र सिंह,डॉक्टर पुनीत, डॉक्टर नवीन के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने आने वाले मरीजों को उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की, युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष अंकित बिजलवान और जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था जिसको लेकर सभी मंडल एवं मोर्चो के कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी और मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन नितिन कोठारी ने कहा कि भाजपा ने समरसता सह भोज का आयोजन कर समाज की एकता का परिचय दिया है।
धर्मनिरपेक्ष लोग व राजनीतिक पार्टियां जब भी हिंदू समाज एकता की बात करता है तो सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाने लगती है जबकि अन्य को एक मंच पर आने और धर्म विशेष के लिए काम करने की बात करती है।
कैरियर काउंसलिंग प्रभारी तुषार नेगी ने कहा है अगर अभी से छोटे छात्र छात्राओं को विशेष ध्यान रखा जाए तो भविष्य में कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उनका जीवन उज्जवल होगा।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, विक्रम सिंह, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार,सुबोध नौटियाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुंदर लोधी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, संतोषी बहुगुणा, नीलम नेगी, सरिता नेगी, कुसुम पवार, पूनम तोमर, मंजू नेगी, मंगल रौथान, श्रय वेदवाल प्रेम सिंह, गुड्डू मिश्रा, राम मूर्ति ताई , सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, नगरपालिका डोईवाला के पर्यावरण मित्र सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, आशा देवी, अर्जुन, सूरज, हरि, महेंद्र सिंह जसवंत सिंह, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0