उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला : विधायक ब्रिज भूषण गैरोला पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र,कोविड संक्रमण से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा

ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय डोईवाला में विधायक बृज भूषण गैरोला ने कोविड संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में महामारी से निपटने की तैयारियों को परखने के डोईवाला सीएचसी में मॉकड्रिल हुआ।

सोमवार को सरकारी अस्पताल में हुए मॉकड्रिल में विधायक बृज भूषण गैरोला ने व्यवस्थाओं को परखा और मॉकड्रिल का निरीक्षण करते हुए कहा की प्रदेश में कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल की गई।

कहा की सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण, आपातकालीन, आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर, बच्चों के लिए अलग व महिलाओं के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था है जो की एकदम दुरुस्त है। साथ ही उन्होंने बीमारी से सचेत रहने एवं एहतियात बरतने की सलाह दी।

देहरादून एडिशनल सीएमओ डॉ ए एस रावत ने बताया की बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से मॉकड्रिल का आयोजन डोईवाला सीएचसी में किया गया। बताया की पहले संक्रमण के समय ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई थी।

परंतु अब ऐसा ना हो इसके लिए तैयारिया की जा रही है। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही है। कहा की यदि कोई भी बीमारी या अन्य प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डोईवाला केसी भंडारी, विक्रम नेगी, मनमोहन नौटियाल, समस्त अन्य डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0