ज्योति यादव,डोईवाला। आज भनियावाला बाजार में हनुमान चालीसा टोली द्वारा मिशन रामराज्य अभियान के अंतर्गत व्यापारियों का बुधवार की जगह मंगलवार साप्ताहिक बाजार बंदी में समर्थन प्राप्त हुआ।
व्यापारियों द्वारा इस अभियान का समर्थन किया जा रहा है
व्यापारियों का कहना है कि मंगलवार उनके विभिन्न मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिससे उन्हें 2 दिन दुकान बंद करनी पड़ती है और उस वजह से उनका काफी नुकसान होता है।
विनोद कंबोज द्वारा सभी व्यापारी भाइयों से आह्वान किया गया कि इस धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर व्यापारी भाई साथ आए।
सुबोध नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां के कण-कण में देवता निवास करते हैं हनुमान भगवान के पवित्र दिन मंगलवार बंदी के कारण मांस की दुकानों में जानवरों पशु का कटान रुक पाएगा व धार्मिक भावना को बल मिलेगा।
समर्थन देने वाले व्यापारीयों मे रवि तड़ियाल (velvet blue),अरुण पोखरियाल (N D computer)
विकास शाह राकेश रजवार (snooker point)
रवि तड़ियाल,शुभम खंडूरी, शशांक भट्ट, अमन लखेड़ा, श्रेया वेदवाल, आशीष मुंडानी,प्रमोद कुमार, गौरव कंबोज ,अभिषेक पाल,(Uk associate)भारतेंदु चौधरी(nityay state)गौरव भट्ट (gaurabh opticals)
विक्रम सिंह रावत (रावत जनरल स्टोर),दिनेश गुनसोला (akshita sweet Shop)
वह हनुमान चालीसा टोली कार्यकर्ता
सुबोध नौटियाल (हनुमान चालीसा टोली संस्थापक), विनोद कंबोज, जसवीर सिंह (बिल्ला भाई), सागर चौधरी, अनुज कंबोज, विश्वास पांडे, हर्ष नौटियाल, अनिकेत, अभिनव आनंद, सागर चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।