उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

धामी सरकार का 1 साल पूरा होने पर डोईवाला में हुआ “एक साल नई मिसाल”कार्यक्रम विधायक की अध्यक्षता में सरकारी विभागों ने लोगों को दी सरकारी विकास योजनाओं की जानकारी।

ज्योति यादव,डोईवाला। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, तो वही राज्य के सभी जिलों का विकास कर हर व्यक्ति को विकास से जोड़ रही हैं।

धामी सरकार ने 23 मार्च को सफल एक साल पूरा किया तो पूरे प्रदेश में सरकार ने संगठन के साथ मिलकर सरकार के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर ब्लॉक में ‘एक साल नई मिसाल’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।

सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तत्वाधान में विधानसभा डोईवाला में माननीय विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में 20 से अधिक विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए तथा विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी एवं सामग्री उपस्थित लोगों को दी गई। कार्यक्रम में सफल किसानों, उद्यान पतियों , मत्स्य पालको तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं सामग्री आदि वितरित की गई।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय विधायक डोईवाला द्वारा सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा विधानसभा डोईवाला में किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में महिला मंगल दल बड़ोंवाला जोली की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में तमाम सरकारी विभाग के स्टॉल लगाए गए और लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी देकर लाभांतित किया गया। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवाज भी आवंटित किए गए।

शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा 26 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें संबंधित विभागों को चलिए निरीक्षण एवं सत्यापन के उपरांत निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।

विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्तुतीकरण मंच से किया गया तथा लाभार्थियों को चेक तथा सामग्री आदि वितरित की गई।

विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले किसानों ,उद्यान पतियों आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ शिव कुमार बरनवाल अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून , डोईवाला एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, विद्या सिंह सोमनाल जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून, पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा, मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला, कुंवर अपर खंड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,सहित अनेक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0