ज्योति यादव,डोईवाला।डोईवाला क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश होने से जहां एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा है तो वही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।
लगातार हो रही बारिश से सुसवा नदी में भी पानी आ गया है, तो वहीं इस बारिश से आम और लीची को नुकसान भी होगा जबकि गेहूं की फसल भी प्रभावित हो रही है।
क्षेत्र में हो रही बारिश को देखते हुए डोईवाला तहसील प्रशासन भी अलर्ट हैं और क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं।
फिलहाल क्षेत्र में भी स्थिति सामान्य बनी हुई है। कही से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं।
मौसम विभाग की माने तो अभी अगले 2 दिन और बारिश होगी।