ज्योति यादव,डोईवाला। लंबे समय से नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभी वार्ड में विकास कार्यों की मांग सभासद कर रहे थे लेकिन राज्य सरकार से बजट ना मिलने के कारण विकास कार्य अधर में लटके हुए थे।
लेकिन अब राज्य सरकार ने राज्य वित्त का बजट पास कर धनराशि जारी की तो नगर पालिका के विकास की उम्मीद भी जगी और सभासद भी उत्साहित दिखे।
डोईवाला नगर पालिका में आज एक कार्यक्रम में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी 20 वार्डो के विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त की निधि से 109 निर्माण कार्यों का आज डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के साथ तमाम सभासदो ने ठेकेदारों कों टेंडर आवंटित किए।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका के विकास कार्य में अब तेजी आएगी साथ ही डोईवाला नगरपालिका के सभी वार्ड अब पक्की सड़कों से जुड़ेंगे।
तो वही नगर पालिका के ईओ उत्तम सिंह नेगी ने बताया की सभी ठेकदारों को दिशा निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी विकास कार्य उचित गुणवत्ता के साथ तय समय पर करने होंगे ताकि आम जनता को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, अखिलेश खंडूरी, सतीश चमोली,सौरभ जोशी, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण, ईश्वर रौथान, अवतार सिंह, चंडी प्रसाद थपलियाल, लच्छीराम, अनीश आदि कई लोग उपस्थित रहे।