ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला द्वारा गैरसैण सत्र के पहले डोईवाला क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सत्र में उठाया।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्षतिग्रस्त नहरो का मुद्दा उठाते कहा कि क्षतिग्रस्त नहरो की मरमत न होने से किसानों के खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। जिस पर सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जवाब देते कहा कि डोईवाला में क्षतिग्रस्त नेहरो के लिए 1392.95 की योजनाएं गठित की जा चुकी है। विधायक ने झीलवाला नहर को भूमिगत करने का मुद्दा भी उठाया। जिस पर महाराज ने जवाब दिया कि इस नहर को अंडरग्राउंड करने के लिए 419.46 लाख की योजनाएं तैयार कर ली गई है। धारकोट से लड़वाकोट मोटर मार्ग निर्माण न होने का मुद्दा भी सत्र के दौरान उठाया। जिस पर सतपाल महाराज ने जवाब दिया कि 950 मीटर लंबाई में वन भूमि से संबंधित प्रस्ताव गठित कर लिया गया है
विधायक द्वारा इठरना झील के अवशेष कार्य को पूरा करने का मुद्दा भी सदन में उठाया। डोईवाला विधायक द्वारा सत्र के दौरान उठाए गए मूलभूत समस्याओं से जुड़े मुद्दों से क्षेत्रवासियों में क्षतिग्रस्त सड़को व नहरों के मरम्मत की आस जगी है।