ज्योति यादव,डोईवाला। आज गिरधारी लाल धर्मशाला प्रेम नगर बाजार शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार सूद ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के वैश्विक संकट का सामना करने में भारत में जिस तरह की क्षमता दिखाई है उससे पूरी दुनिया में भारत की शान बढ़ी है कुछ दिन पहले ही भारत ने कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है इस पूरी लड़ाई में भारत की जनता ने जो संयम साथ और सहयोग दिखाया है वह एक समाज के तौर पर हमारी ताकत एवं संवेदनशीलता का प्रतीक है।
साथ ही उन्होंने 50 बच्चों को मुफ्त खेल किट देने और उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही है अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में चार प्रबुद्ध लोगों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर सुनाया।
शक्ति केंद्र प्रभारी रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा की आदिवासी समाज की महिला जो कि एक वार्ड पार्षद थी उसे भारत का राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारा बहुत ही सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है रेहड़ी ठेले फुटपाथ पर बड़ी संख्या में हमारे छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि के माध्यम से सस्ते और बिना गारंटी के ऋण की व्यवस्था की है साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। महिलाओं की बड़ी भागीदारी से ही समग्र विकास होता है शक्ति केंद्र के बूथ संयोजक अवतार सिंह सैनी प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास की बात कही, उन्होंने सभी को होली पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, माजरी मंडल महामंत्री मंगल रौथान, पूर्व प्रधान रवि पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बी एस सोढ़ी, उपाध्यक्ष विनय जिंदल, पम्मी राज, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदर लोधी, सभासद सुनीता सैनी, वीरेंद्र जिंदल, वर्षा वर्मा, अल्पना प्रजापति, नंदन बिष्ट, आदेश पवार, लच्छीरामलोधी, पंकज बहुगुणा, नीरज प्रजापति, निशांत मिश्रा, किरण वर्मा, सोम देवी,गीता देवी, राजेश्वरी देवी, अंजना,ममता, अन्नू रानी राजबाला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।