ज्योति यादव, डोईवाला। आज राजीव गांधी नवोदय विघालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को डोईवाला के पब्लिक इंटर कालेज में शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। पंजीकृत 204 परीक्षार्थियों में से 148परीक्षा देने पहुंचे। 56अनुपस्थित रहे।
पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला में प्रवेश आज परीक्षा 11 बजे से 1 बजे की पाली में शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। राजीव गांधी नवोदय विघालय से आऐ गणेश धस्माना,किरन पंत,दक्षिणा उनियाल के समक्ष प्रशन पत्रो को सील बंद लिफाफे से खोला गया।
उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला सुमन अग्रवाल राजीव गांधी नवोदय विघालय की प्रधानाचार्या सुनीता भट्ट ने परीक्षा केन्द्र पर पूरे समय रहकर व्यवस्थाओ का जायज लिया।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पंजीकृत 204छात्र छात्राओं में से 148 परीक्षा देने पहुंचे 56अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार दिककत नही होने दी गई।
परीक्षा प्रभारी जे पी चमोली ने बताया कि उतराखण्ड बोर्ड के दिशा-निर्देश अनुसार परीक्षा को संपन्न कराया गया।ओ एम आर सीट को शील पैक अधिकारीयों के सुपुर्द किया गया जबकि प्रश्न पुस्तिका बच्चो को घर ले जाने के लिए दी गई।
परीक्षा के सफल आयोजन मे ओमप्रकाश काला,अश्विनी गुप्ता,विवेक बधानी,के अलावा अनीता पाल,राधा गुप्ता,छत्र पाल,किरन बिषट,चारू वर्मा,वंदना सिंह,आशुतोष डबराल,मयंक शर्मा,दीपक,उदय सिह आदि का विशेष योगदान रहा ।