ज्योति यादव,डोईवाला। आज 14 फरवरी पुलवामा बलिदान दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कालेज में शहीद सैनिकों को याद कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज का दिन वह काला दिवस है जब हमने पुलवामा मे अपने 44 वीर सैनिकों को खोया था। वरिष्ठ शिक्षक नरेश वर्मा ,डीएस कंडारी एनसीसी के कैप्टन आलोक जोशी,लेफ्टिनेंट रतनेश द्विवेदी,अश्विनी गुप्ता ने कहा कि वीर सैनिकों के बलबूते ही आज हमारा देश सुरक्षित है,जो भारतमाता के लिए अपने प्राणो की भी परवाह नही करते । आज का दिन उन जाबांजो को याद करने का है जो पुलवामा मे शहीद हुए थे।
छात्र छात्राओं ने शहीदो के चित्र पर पुष्प चढाकर उनको याद किया। इस अवसर पर शिक्षक ओमप्रकाश काला,विवेक बधानी,भुवनेश वर्मा,अनीता पाल,तेजवीर सिंह,सुदेश सहगल,राधा गुप्ता,चारु वर्मा,किरन बिषट,आशुतोष डबराल,चेतनकोठारी,मयंक शर्मा के अलावा काफी संख्या मे छात्र छात्राऐ मौजूद थे।