ज्योति यादव,डोईवाला। आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल परीक्षा डोईवाला के पब्लिक इंटर कालेज में रविवार को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। पंजीकृत चार सौ परीक्षारथियो में दो सौ तीस परीक्षा देने पहुचे। एक सौ सतर अनुपस्थित रहे। रविवार को आयोग की पटवारी लेखपाल परीक्षा को लेकर कालेज स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गये थे।
सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गये थे। जिनकी सघन जांच के बाद उन्हे कक्षाओं मे भेजा गया। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल,पर्स,इलेक्ट्रॉनिक डीवाईस यहाँ तक की अंगूठी,घडी तक की अनुमति नही दी गयी थी।
पुलिस और अभिसूचना इकाई भी परीक्षा को सुचारू रूप से कराने को लेकर मुसतैद थी। सुबह 11 से एक बजे की पाली मे परीक्षा शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई।
इससे पूर्व आयोग से आऐ पर्यवेक्षक राजेन्द्र रावत की देखरेख मे कापियों के शीलबंद लिफाफों को खोला गया। अभ्यर्थियो की जांच से लेकर कॉपियों को खोलने एवं शील पैक करने की पूरी वीडियोग्राफी की गयी।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चार सौ पंजीकृत अभ्यर्थियो मे दो सौ तीस परीक्षा देने पहुंचे थे।
परीक्षारथियो को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया था। परीक्षा केंद्र पर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिल सिह गबरियाल ने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
परीक्षा के सफल आयोजन मे परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा,जे पी चमोली,डी एस कंडारी भुवनेश वर्मा,ओमप्रकाश काला,अश्विनी गुप्ता,तेजवीर सिंह आदि का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर अनीता पाल,राधा गुप्ता,चंचल कपूर,संचित पांडे,सीमा रावत,विजेंदर सिह,कविता चीमा,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा,आशुतोष डबराल मुख्य रूप से मौजूद थे।