ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर डोईवाला नगर वासियों को तोहफे के रुप में डोईवाला नगर चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा का शिलान्यास शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल व डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला द्वारा किया जाएगा।
वह उसी दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की भी स्थापना की जाएगी।
बता दें कि शहीद दुर्गा मल्ल की जयंती के अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा डोईवाला नगर चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति स्थापना और सौ फीट ऊंचे तिरंगा झंडा लगने के लिए भूमि पूजन किया गया था। जिसका कार्य अब जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा की शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा और सौ फुट के राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का कार्य गणतंत्र दिवस तक समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया की मूर्ति और उसका आधार बन कर तैयार हो गया है, अब केवल दोनों को जोड़ना का कार्य शेष है।
जल्द ही डोईवाला नगर चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति और सौ फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा।