उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

गन्ने मूल्य की घोषणा व भुगतान ना होने को लेकर किसानों ने डोईवाला शुगर मिल पर किया प्रदर्शन…!

ज्योति यादव,डोईवाला। गन्ना मूल्य की घोषणा व भुगतान करने की मांग को लेकर किसान सभा ने शुगर मिल पर जोरदार प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री व अधिशास निदेशक को दिया ज्ञापन।

मंगलवार को क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे डोईवाला गन्ना सोसाइटी पर एकत्रित हुए और जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह व सचिव याक़ूब अली के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना मिल पर पहुंचकर आमसभा में तब्दील हुए।

किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ना मिल को चले एक माह से ज्यादा गुजर चुका परन्तु मिल द्वारा अभी तक किसानों को कुछ भी भुगतान नहीं किया जो किसानों के साथ धोखा है। मण्ड़ल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि लक्सर और लिब्बारेडी मिल द्वारा नये पेराई सत्र में किसानों को अभी तक का पूरा भुगतान किया जा चुका और उत्तराखंड सरकार ने रेट की भी घोषणा नही की।

मण्डल सचिव याक़ूब अली व ज़ाहिद अंजुम ने किसानों को सम्बोधित करते हुए मिल प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसान सालभर तक अपने गन्ने की फसल को तैयार करता है उसके बाद मिल को सप्लाई करता है लेकिन सरकार और मिल प्रशासन उनके साथ आंख मिचौली करते हुए सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं जो किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है।

उन्होंने सरकार से शीघ्रता शीघ्र गन्ने के रेट की घोषणा किये जाने की मांग की और अधिशासी निदेशक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया तथा गन्ने के शीघ्र भुगतान के लिए अधिशासी निदेशक को भी ज्ञापन प्रेषित करते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की जिस पर अधिशासी निदेशक ने जनवरी 2023 के प्रथम माह में भुगतान करने का आश्वासन दिया।

किसानों को गन्ना सोसाइटी चैयरमैन मनोज नौटियाल,कमल अरोड़ा , बलबीर सिंह “बिंदा” , हरबंश सिंह, सरजीत सिंह, अनूप कुमार पाल, आदि ने भी सम्बोधित किया । प्रदर्शन में पूरण सिंह, समशाद अली, जगजीत सिंह, गुरुचरण सिंह, नरेन्द्र सिंह, साधु राम, इस्लामुद्दीन, प्रेम कुमार , जागीरी राम, सिंघा राम, आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0