उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मेल्विन जॉन्स का 34 वां वार्षिक महोत्सव….!

ज्योति यादव,डोईवाला। कई दशकों से अपनी उत्कर्ष छवि बनाए रखने में सफल रहे मेल्विन जॉन्स स्कूल का 34वा वार्षिक खेलकूद मिलन/समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डोईवाला लाइंस क्लब अध्यक्ष दीपांकर बागरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास भी बेहद महत्वपूर्ण है।

कहा की बच्चों व उनके अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया। प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो कि वाकिए ही काबिले तारीफ है। साथ ही अभिभावकों द्वारा की गई बच्चों की हौसला अफजाई से उनमें उमंग और खुशी देखी गई।

शनिवार को लच्छीवाला ग्राउंड में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शिक्षिका सोनी कुरेशी ने किया गया। 34वें वार्षिक खेलकूद समारोह में उत्साहित बच्चों ने एक से एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

प्ले ग्रुप कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के हर विद्यार्थी ने विभिन्न खेल, व्यायाम एवं सांस्कृतिक गतिविधि में हिस्सा लिया और कार्यक्रम का समा बांधा। समारोह के अंत में स्कूल प्राचार्य मोहित शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की।

विद्यालय चेयरमैन डॉ एससी जोली ने कहा की कोरोना महामारी के कारण सभी बच्चे 2 वर्षों तक घरों में ही बंद रहे, जिसका प्रभाव बच्चों के शारीरिक विकास पर पड़ा है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की कवायद दी।

इस दौरान लाइंस क्लब प्रबंधक एसके शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, डॉ सुमेर चांद रवि, चंद्रमोहन कोठियाल, सागर मनवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, आरडी गुप्ता, शिक्षिका मीनाक्षी गुप्ता, सुनीता, सावित्री, ईतीका जायसवाल, लवली, डोरिश, शशिकला, सुमन, रेखा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0