ज्योति यादव, डोईवाला। आज उत्तराखंड राज्य के 23 स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए मांग करी कि अंकिता भंडारी हत्याकांड यूकेएसएसएससी, उत्तराखंड विधानसभा, उत्तराखंड सचिवालय सहित तमाम विभागों में हुई भर्ती घोटाले की शीघ्र सीबीआई जांच कराई जाए । उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बड़े संघर्ष और बलिदान के साथ प्राप्त किया गया था लेकिन आज भी सपनों का उत्तराखंड ना बनने से उत्तराखंड क्रांति दल के नेता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं यूकेडी नेता केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि 42 से अधिक शहादते देकर हमने उत्तराखंड राज्य को प्राप्त किया था अपनी मातृ शक्ति के अपमान की टिस तो हमारे सीने में आजीवन रहेगी परंतु आज 22 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी हमें वह राज्य नहीं मिला जिन उद्देश्यों के लिए कुर्बानी दी थी इस राज्य के निर्माण में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर संजय डोभाल, केंद्रपाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर सिंह गोसाई, जीवानंद भट्ट, सुरेंद्र चौहान, अवतार सिंह बिष्ट ,लक्ष्मी देवी , वीना देवी आदि कई यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।