ज्योति यादव,डोईवाला। आज श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन के द्वारा मेज़र सोमनाथ शर्मा की पूर्ण तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया।
कुमाऊं रेजिमेंट के कैप्टन चतर सिंह बोरा व नारायण सिंह बोरा ने बताया कि परम वीर चक्र से सम्मानित कुमाऊं रेजिमेंट की शान रहे हैं। हर साल वो इनको श्रध्दा सुमन अर्पित कर याद करते हैं।
परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा 1942 में भारतीय थल सैना की कुमाऊँ रेजिमेंट की चौथी बटालियन की डेल्टा कंपनी कमाण्डर थे। अक्टूबर नवम्बर 1947 को जब पकिस्तानी सैना ने कबाइली के भेष में कश्मीर के बडगाम नामक स्थान पर हमला किया तो मेजर सोमनाथ शर्मा ने अपनी बहादुर पलटन और कंपनी के साथ दुश्मन पर हमला करके छक्के छुड़ा,चुन चुन कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। और अद्भुत रण कौशल, युध्द नीति उच्च कोटि की लीडर सीप, अदम्य साहस का परिचय देते हुए 03 नवम्बर 1947 को वीर गति को प्राप्त हुए
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व प्रधान उमेद बोरा, भगवान सिंह, सुषमा बोरा ,अध्यक्ष मां श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन बिमला बोरा, हर्ष बोरा, कै0 चतर सिंह बोरा, नारायण सिंह बोरा, राम सिंह बोरा, नरेंद्र बोरा, बहादुर सिंह बोरा आदि शामिल रहे।