ज्योति यादव डोईवाला: लोक निर्माण विभाग द्वारा भानियावाला–थानों मार्ग का किया जा रहा नवीनीकरण। बुधवार को डोईवाला विधायक ने किया नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास।
लोनिवि द्वारा एक करोड़ 20 लाख की लागत से भानियावाला–थानों मार्ग का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 5.6 किमी0 के करीब है। बुधवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया नवीनीकरण मार्ग का शिलान्यास।
लोनिवि एई संदीप सेमवाल ने बताया की मार्ग नवीनीकरण का कार्य लगभग 120.12 लाख की लागत में होगा। बताया की तकरीबन एक से डेढ़ माह में नवीनीकरण का कार्य समाप्त हो जाएगा।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की सड़क पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र ही संपन्न होगा और इसकी गुनवाता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कहा की क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे है, जिससे सौगात समय समय पर क्षेत्रवासियों को मिलते रहेगी।
[videopress jPcRAGSu]
इस दौरान लोनिवि उपर सहायक अभियंता राजेश कुमार, ओम प्रकाश चंद्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, प्रधान पंकज, दीवान सिंह, महिपाल कृषाली आदि मौजूद रहे।