ज्योति यादव, डोईवाला। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ पब्लिक इंटर कालेज में हुआ। शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ में 250 के करीब छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्य का संचालन शिक्षक अश्विनी गुप्ता द्वारा किया गया व खेल महाकुंभ का उद्घाटन समाज सेवी निवास उनियाल ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। खेल प्रतियोगिताएं व्यायाम शिक्षक आलोक जोशी, राजीव शर्मा, शीश पाल बलोदी, जयवीर सिंह भंडारी के नेतृत्व में हुई।
विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के खिलाड़ियों व छात्र छात्राओं ने खेल प्रतिस्पर्धाओ में अपना दम खम दिखाया। जिसमें युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
जिसमें तीन हजार मीटर दौड में बालावाला पब्लिक इंटर कालेज के पीयूष रावत प्रथम एवं धुव कनौजिया दूसरे स्थान पर रहे। बालिका सौ मीटर दौड में महक, अंजलि, लुबना, दो सौ मीटर मे चाँदनी थापा, गायत्री गुरूग, रीता थापा व चार सौ मीटर मे वैशाली, शिफा, प्रिया पटेल ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग की सौ मीटर दौड मे अमित सिह, आशीष शर्मा, हिमाल थापा, दो सौ मीटर मे दिवेक डंगवाल, उदय मनवाल, चार सौ मीटर मे तनिष्क सिह ईशांत बिषट, अमन थापा, आठ सौ मीटर मे उदय भट्ट, अमित सिह, यश अधिकारी क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। साथ ही गोला फेक की अंडर 14 में नगमा खान, स्वाति, अंजुम निशा, लम्बी कूद में आशीष शर्मा, पीयूष रावत, सागर ने बाजी मारी।
गन्ना सहकारी समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि खेलो से जहाँ शरीर को मजबूती मिलती है, वही इससे जीवन की चुनौतीयो का सामना करने की ताकत भी मिलती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, उमेद बोरा, अश्विनी गुप्ता, जे पी चमोली, डीएस कंडारी, ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल, चेतन कोठारी, रेखा खडूरी आदि मौजूद थे।