ज्योति यादव, डोईवाला
सेवानिवृत राजकीय पेंशनर संगठन शाखा डोईवाला का त्रेवार्षिक सम्मेलन शिव शक्ति गार्डन जॉली ग्रांट में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पेंसन धारको की जो भी समस्या होगी उसका समाधान प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर संगठन ने डोईवाला तहसील में उपकोषागार खोलने की भी माँग की, तथा साथ ही गोल्डन कार्ड को अस्पतालो में ए टी एम की भाँति वरीयता के आधार पर ईलाज की सुविधा करने की मांग संगठन द्वारा की गई।
पेंशनर संगठन ने क्षेत्र की बिजली,पानी ,सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि सरकार हर समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेगी । संगठन के संरक्षक वीरेंद्र सिंह कृशाली ने संगठन एवम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माननीय मंत्री एवम विद्यायक को ज्ञापन भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष कुसुमलता शर्मा ने की।
कार्यक्रम में प्रोफेसर सुमेरचंद रवि,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, विक्रम नेगी, विनय कंडवाल,संगठन अध्यक्ष धर्न सिंह कृशाली,नरेन्द्र चौहान,मोहन सिंह रावत, तेजपाल सिंह,सोहन सिंह नेगी,अखिलेश शर्मा, महिपाल सिंह कृषाली, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ रघुवीर पुंडीर, वीरेंद्र सिंह रोथान, पार्वती जोशी,आदि अनेक सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।