ज्योति यादव डोईवाला। रविवार को आम आदमी पार्टी ने किया जयसवाल मार्केट में विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही डोईवाला विधानसभा की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
डोईवाला विधानसभा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर जोगेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अथर अली, सचिन सिंहवाल को नियुक्त किया, साथ ही बलदेव सिंह को विधानसभा महासचिव और इकबाल मालिक को मीडिया प्रभारी के पद का दायित्व दिया।
परवादून जिला अध्यक्ष विजय पंवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में एक उभरता हुआ संगठन है। जो प्रदेश में बड़ी ही तेजी से राज्य स्तर से लेकर बूथ लेवल तक अपने कार्यकर्ता और पदाधिकारी बना रही है।
नगर पालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोरों शोरों से जुटी है। कहा आम आदमी पार्टी बोलने में नहीं कर करके दिखाने में विश्वास रखती है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, प्रदेश सचिव मंजू शर्मा, संध्या चमोली, आयशा खान, मुकेश पांडे, अमित बिश्नोई, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष भजन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह, प्रदीप सैनी, संपन्न सैनी, रविंद्र चौधरी, सीमा पासवान आदि मौजूद थे।