ज्योति यादव डोईवाला: सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग (सीपेट) डोईवाला में मध्य प्रदेश के खाद्य विभाग के बारदानों के गुणवत्ता का परीक्षण किया जा रहा है। अत्याधुनिक विदेशी मशीनों के जरिए सीपेट में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक अधिकरण सामानों के निर्माण के अलावा तकनीकी सेवाएं मुहैया कराई जा रही है।
सीपेट में इन दिनों ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर और प्लास्टिक निर्मित घरेलू सामान भी बनाया जा रहा है। संस्थान की एनएबीएल प्रमाणित टेस्टिंग लैब में विपिन प्लास्टिक उत्पादों और मैटेरियल के गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है।
पंजाब के बाद इन दिनों मध्य प्रदेश की खाद्य विभाग के प्लास्टिक बैग की गुणवत्ता को सीपेट ही प्रमाणित कर रहा है। सीपेट संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक ने बताया कि संस्थान में कुछ नए कोर्स शुरू करने की योजना प्रस्तावित है।
सीपेट संस्थान पाठ्यक्रम के संचालन के अलावा एनएबीएल टेस्टिंग लैब के माध्यम से प्लास्टिक उत्पादों का गुणवत्ता परीक्षण और कुछ जरूरी सामानों का निर्माण अत्याधुनिक मशीनों के जरिए कर रहे हैं।