उत्तराखंडदेहरादून

Annual Sports Function Concludes : एसडीएम पीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन

रिर्पोट –ज्योति यादव

Annual Sports Function Concludes : डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का बुधवार को हुआ समापन। क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मंगलवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा किया गया था।

Annual Sports Function Concludes : महाविद्यालय के विकास हेतु वे हमेशा तत्पर रहेंगे

समारोह के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ छात्र एवं छात्रा वर्ग, भाला फेंक, चक्का फेंक, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया उनके द्वारा आश्वासन किया गया कि महाविद्यालय के विकास हेतु वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

Annual Sports Function Concludes : ऑनलाइन क्रीड़ा प्रतियोगिता के विषय में बताया

क्रीड़ा प्रभारी डॉ अफरोज एकबाल के द्वारा क्रीडा से संबंधित वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कहा कि पुराना काल के दौरान उनके द्वारा कराई गई ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं व ऑनलाइन क्रीड़ा प्रतियोगिता के विषय में बताया।
प्राचार्य डॉ0 डी सी नैनवाल ने महाविद्यालय की प्रस्तुति करते हुए महाविद्यालय की अन्य आवश्यकता एवं छात्र हितों में महाविद्यालय प्रवेश द्वार के पास छात्र पार्किंग निर्माण हेतु अनुरोध किया।

Annual Sports Function Concludes : छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए

प्रथम दिवस में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में लंबी कूद, ऊंची कूद, चैस, कैरम, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। द्वितीय दिवस को अपराहन 12 बजे से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 संतोष वर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Annual Sports Function Concludes : क्रीड़ा समारोह को सफल बनाने में योगदान

क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ राखी पंचोली, डॉ पूनम पांडे, डॉ अनिल भट्ट के साथ साथ अन्य डॉ एन डी शुक्ला, डॉ डीपी सिंह, प्रमोद पंत, डॉ अंजली वर्मा, डॉ प्रीत पाल, डॉ वंदना, डॉ उषा, डॉ प्रतिमा बलूनी आदि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक रहते हुए वार्षिक क्रीड़ा समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0