Executive Meeting : उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकारणी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। इस बेठक की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परविंदर कौर ने की। इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई साथ ही की बैठक, बैठक में ।
Executive Meeting : सरकार को देने का काम महिला कांग्रेस करेंगी
प्रदेश प्रभारी महिला कांग्रेस परमिंदर कौर और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला रहेंगी। इस के साथ ही प्रदेश में नई कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा की गयी, वहीं महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली बैठक है। जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है साथ ही ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार को देने का काम महिला कांग्रेस करेंगी।
Executive Meeting : महिलाएं एक बड़ा मुद्दा बनाएंगी
जिसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में सबसे ज्वलंत मुद्दा है। बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जनता की आवाज सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाना। वही महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परविंदर कौर ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हार को दरकिनार कर अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रूप रेखा तैयार की जा रही है, साथ ही महंगाई को लेकर लोग त्रस्त हैं जिसको महिलाएं एक बड़ा मुद्दा बनाएंगी।