रिपोर्ट–ज्योति यादव
Youth Arrested For Smuggling : डोईवाला। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्रभारी कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
Youth Arrested For Smuggling : परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया
पुलिस को चैकिंग के दौरान सोमवार को बसंत ढाबा भानियावाला के पास अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम टांडा रांगडवाला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को 100 अवैध पव्वे देशी शराब जाफरन मो.सा.प्लैटिना स.-UK07AE-4792 पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।