उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

खास खबर: “ऑपरेशन सत्य” ने खोले काफी बड़े राज……

संवाददाता(देहरादून): एक ओर जहां युवा नशे की लत का शिकार होता चला जा रहा हैं। वहीं आज युवाओं को आखिर किस प्रकार नशें की लत से छुड़वाया जा सके इसके लिए वैसे तो काफी नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। परंतु कुछ युवा इसमें जुड़ नही सकते तो वह इस अभियान से जरूर जुड़े जिसका नाम है “ऑपरेशन सत्य” आपको बता दे, इस अभियान के तहत युवाओं के बीच बढती नशे की प्रवृति को रोकने तथा नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धड़पकड़ कर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाए।

“ऑपरेशन सत्य” की कार्यवाही में 1 किलो 115 ग्राम चरस की तस्करी पकड़ी गई

जानकारी के मुताबिक अभियुक्ता रुकमणी पत्नी ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून एवं अभियुक्त हरकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून जो कि आपस में मां-पुत्र है को क्रमशः 630 ग्राम एवं 525 ग्राम कुल 1 किलो 115 ग्राम अवैध चरस के साथ गंगा सूरजपुर बस्ती हरिपुर कला से गिरफ्तार किया गया दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है दोनों अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा|

वही पुछताछ में अभियुक्त ने बताया हम आपस में मां-पुत्र हैं तथा पहाड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर हरिद्वार क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर बेचते/सप्लाई करते हैं जिससे की अच्छी खासी कमाई हो जाती है आज भी हम उक्त चरस को उत्तरकाशी क्षेत्र से सस्ते दाम पर लाकर हरिद्वार क्षेत्र में सप्लाई/बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा हमें पकड़ लिया गया|

नशे के कारोबारी में पकड़ गया क्लीनिक संचालक व डाॅक्टर

बता दे, हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री मुन्नू राम निवासी आसनपुल थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 48 वर्ष को 525 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व दवाइयों के साथ पोंटा रोड हरबर्टपुर पकड़ा गया था, श्रवण कुमार से नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद हुई, बरामद कैप्सूल व गोलियों की जांच हेतु मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री नीरज कुमार को बुलाया गया जिन्होंने गोलिया व कैप्सूल जांच कर बताया कि यह दवाइयां कब्जे में रखना व बेचना प्रतिबंधित है

तब श्रवण कुमार को प्रतिबंधित नशीली गोलिया कैप्सूल कब्जे में रखने के जुर्म में पोंटा रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त श्रवण कुमार द्वारा बताया गया कि वह राजपाल क्लीनिक हरबर्टपुर में करीब 25 वर्षों से कंपाउंडर का काम करता है, राजपाल क्लीनिक को डॉ अनुभव गोयल चलाते हैं, क्लीनिक से ही हमारे द्वारा मिलकर प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बेचे जाते थे, नशे की गोलियां बेचने से जो आमदनी होती थी उसका हम लोग आधा-आधा बांट लेते थे डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र श्री राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर के कहने पर ही मै नशीले कैप्सूल व दवाइयां बेचता था अभियुक्त श्रवण कुमार उपरोक्त के बयानों, प्रतिबंधित नशीली गोलिया व कैप्सूल मिलकर विक्रय करने के तथ्यों एवं पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त डॉक्टर अनुभव गोयल पुत्र स्वर्गीय राजपाल गोयल निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून (क्लीनिक स्वामी) को अंतर्गत धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है

साथ ही उक्त क्लीनिक को नारकोटिक्स ड्रग्स विभाग द्वारा जारी लाइसेंस का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किया जाना प्रतीत होता है अतः क्लीनिक से संबंधित लाइसेंस प्राप्त कर निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग नारकोटिक्स ड्रग्स को प्रेषित किया जाएगा. अभियुक्त श्रवण कुमार व अनुभव गोयल उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/22/29 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तों को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0