Smuggling On The Pretext Of Marriage : शादी का झांसा देकर एक युवती की खरीद-फरोख्त के मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तीन महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह गिरोह 80 हजार रुपये में काशीपुर की एक युवती का सौदा कर रहा था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, छह मोबाइल और दो वाहन बरामद किए हैं।
Smuggling On The Pretext Of Marriage : काशीपुर क्षेत्र में कुछ महिलाएं अैर पुरुष मानव तस्करी के धंधे
सीओ आशीष भारद्वाज ने बताया कि बाजपुर और काशीपुर क्षेत्र में कुछ महिलाएं अैर पुरुष मानव तस्करी के धंधे में शामिल बताए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ा। इनमें से तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पता लगा कि ये लोग रेलवे स्टेशन पर 80 हजार रुपये में एक युवती का सौदा कर रहे थे।
Smuggling On The Pretext Of Marriage : खरीदार युवती को ले जा रहे थे हरियाणा
इस दौरान दो आरोपी भाग निकले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा के एक युवक ने उनसे शादी के लिए युवती दिलाने की बात कही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि दलालों ने रकम लेकर उसका सौदा किया था। वे खरीदार उसे हरियाणा ले जा रहे थे।
Smuggling On The Pretext Of Marriage : पीड़िता ने खुद दारोगा से साधा था संपर्क
पीड़ित युवती काशीपुर की रहने वाली है। शादी के लिए सौदा होने की भनक लगने पर कुछ दिन पूर्व युवती ने टांडा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार से संपर्क कर उन्हें पूरे रैकेट के बारे में बताया। एसआई जितेंद्र ने इस बारे में एसपी चंद्रमोहन सिंह समेत पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। एसपी चंद्रमोहन ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। युवती ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इस संबंध में प्रार्थनापत्र भी दिया था।