संवाददाता(देहरादून): राजधानी में बच्चों व परिजनों के समक्ष आई एक बडी समस्या का जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव की पहल पर एड़ीएम प्रशासन अरविंद पांडेय ने तत्काल हल निकाल दिया। अनलॉक 5 में जहाँ एक ओर स्कूल कॉलेज खोलने की तैयारी है। वहीं बिंदाल पुलिस चौकी के निकट स्थित एक स्कूल में आयोजित अमेरिकन यूनिवर्सिटी से संबंधी एक परीक्षा देने गये बच्चों को कोविड रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर रोक दिया गया था।
एडीएम प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय
राजधानी में शनिवार के दिन बिंदाल पुलिस चौकी के निकट स्थित निजी स्कूल में आज आयोजित हो रही एक इंट्रेस परीक्षा देने करीब पचास बच्चे पंहुचे थे। गेट पर पंहुचने के समय उनसे कोविड संबंधी टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई। परिजनों के मुताबिक इसकी कोई जानकारी न तो पूर्व में दी गई थी न ही कोई ईमेल आया था। मौके से ये सूचना जिलाधिकारी को वाटसएप के जरिये मिली। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान लेते हुये एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय को निर्देश दिया कि समस्या का हल निकालें। इस पर एडीएम प्रशासन ने तत्काल स्कूल प्रबंधन से वार्ता करते हुये समझाते बुझाते हुये बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिये मना लिया।
हलांकि कोविड की शर्तों का पालन कराने के भी एडीएम ने निर्देश दिये जैसे की सोशळ डिस्टेसिंग का पालन हो व सेनेटाईजर आदि का इस्तेमाल किया जाए। मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष प्रकाश टी पाल ने बताया कि बच्चों के सामने परीक्षा से पहले ही मानसिक दबाव की स्थिति बन गई थी। जिला प्रशासन ने इसका समय से हल कराया जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व महामंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से बच्चों की तत्काल मदद की वह बधाई के पात्र है।