उत्तराखंड

Preparations At Lacheshwara Temple : डोईवाला के लच्छेश्वर  मंदिर में मेले की तैयारियां पूरी…!

रिर्पोट– ज्योति यादव

Preparations At Lacheshwara Temple : शिव महिमा के लिए प्राचीन समय से विख्यात लच्छीवाला में स्थित   लच्छेश्वर  मंदिर में लगने वाला महाशिवरात्रि मेले की धार्मिक व व्यवसायिक पहचान है। मंदिर के संरक्षक देवराज सावन ने बताया कि कोविड-19 के चलते 2 साल मेले का आयोजन नहीं किया गया । लेकिन इस साल लच्छीवाला में मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

Preparations At Lacheshwara Temple : मंदिर अपनी शक्ति के लिए प्रसिद्ध

प्राचीन लच्छेश्वर मंदिर अपनी शक्ति के लिए प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां पर मन्नत मांगता है वह अवश्य पूर्ण होती है। महाशिवरात्रि के दिन भोर होते ही मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की कतार लग जाती है। साथ ही शिवरात्रि मेले का पौराणिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व बरकरार है। मेले को लेकर स्थानीय व बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे दुकानदारों की दुकानें सज गई है। बच्चों के लिए झूले वह खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  भी तैयारियां कि गई।

Preparations At Lacheshwara Temple : शिवरात्रि के मेले की तैयारी की रेख–देख में जूटे

मंदिर के कमेटी मेंबर जिनमें संरक्षक देवराज सावन,चंद्र सिंह ठाकुर, विनय सावन, सचिव प्रदीप, शंभू दत्त थापा, मोहन प्रसाद शर्मा आदि सभी कमेटी मेंबर सहयोग में लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0