रिर्पोट–ज्योति यादव
Stationery Distribution To Students : डोईवाला। हिमालय पुत्र फाउंडेशन और परिवर्तन सेना द्वारा सोमवार को डोईवाला के जीवनवाला स्थित माजरी प्राइमरी स्कूल मे पढ रहे छात्र-छात्राओं को कापी, किताब, पेन, पेन्सिल आदी स्टेशनरी के समान का वितरण किया।
Stationery Distribution To Students : फाउंडेशन समय समय पर गरीब छात्र छात्राओं की मदद करता
हिमालय पुत्र फाउंडेशन समय समय पर गरीब छात्र छात्राओं की मदद करता रहता है और साथ ही अपने छेत्र को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता व वृक्षारोपण के कार्यक्रम करता रहता है इसके साथ ही जन जागरूकता कार्यक्रम हिमालय पुत्र के सदस्य चलाते रहते है।
Stationery Distribution To Students : वट्सऐप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से जुडे रहते
हिमालय पुत्र के अध्यक्ष नवीन बंगवाल ने कहा कि हम सभी वट्सऐप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से जुडे रहते है और सभी कार्यक्रमों की सूचना व जानकारी वट्सऐप ग्रुप के द्वारा ही एक दूसरे को दी जाती है सभी साथी सेवा भाव से सब कार्यक्रम करते है।
इस दौरान ओमप्रकाश, आशीष गैरोला, कुलदीप सिंह, इति नेगी, आशीष रतूड़ी, अंकित पोखरियाल, अभिषेक, विष्णु, गौरव, अंजना, हना, अहमद आदि मौजूद रहे।