Three Vicious Men Of Bijnor Arrested : देहरादून दिनांक 25-02-2022 सेलाकुई क्षेत्रांन्तर्गत सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले बिजनौर जनपद के तीन शातिर अभियुक्त लूटी गई ज्वेलरी, नगदी एवं घटना मे प्रयुक्त तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार, घटना का कुशल अनावरण किया गया।
Three Vicious Men Of Bijnor Arrested : रंजीत 9 वीं कक्षा तक पढा है तथा खेती बाड़ी का काम करता
दिनांक 24-02-22 को मौका पाकर तीनों अभियुक्त गण घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल से सवार होकर दिनांक 18-02-2022 को वेलकम ज्वेलर्स से लूटी गई ज्वेलरी जो अभियुक्त गण द्वारा धूलकोट के जंगल में छुपा रखी थी। उसे लेने के लिए आए और वापसी में गठित पुलिस टीम द्वारा इनको चारों तरफ से घेर घोटकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 312 बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस ज्वेलरी एवं नगदी के साथ धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार कर घटना का कुशल अनावरण किया गया । अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल 12वीं पड़ा है तथा फैक्ट्री में काम करता है। अभियुक्त जॉनी 12 वीं कक्षा तक पढा है तथा बिजनौर में किराना की दुकान मे काम करता है अभियुक्त रंजीत 9 वीं कक्षा तक पढा है तथा खेती बाड़ी का काम करता है।
Three Vicious Men Of Bijnor Arrested : सिडकुल सेलाकुई में आईजीएल कंपनी में नौकरी कर चुका
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल पूर्व में सिडकुल सेलाकुई में आईजीएल कंपनी में नौकरी कर चुका है जो विगत 2 माह पूर्व अपने गांव बिजनौर चला गया था। अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल जो घटना का सूत्रधार है इसको सेलाकुई क्षेत्र की पूर्ण जानकारी थी अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा अपने दो अन्य साथियों जौनी कुमार और रंजीत उर्फ प्रधान के साथ मिलकर बिजनौर में एकत्रित होकर एक सुनियोजित ढंग से सेलाकुई क्षेत्र में लूट करने की योजना बनाई। जिसमें अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा घटना करने के लिए तमंचा व कारतूस की व्यवस्था की गई और यह तीनों अभियुक्त दिनांक 17-02-2022 को बिजनौर से अभियुक्त रंजीत उर्फ प्रधान की मोटरसाइकिल नंबर UP20BM-2219 से सेलाकुई क्षेत्र में आए और इनके द्वारा एक मकान में कमरा किराए पर लिया तथा रात्रि में सेलाकुई बाजार में कई दुकानों की रेकी की गई।
Three Vicious Men Of Bijnor Arrested : सर्राफा ज्वेलर्स की दुकानों पेट्रोल पंप की रेकी
दिनांक 18-02-2022 को अभियुक्त गण द्वारा लगातार सेलाकुई बाजार में सर्राफा ज्वेलर्स की दुकानों पेट्रोल पंप की रेकी की गई इनके द्वारा उस स्थान को टारगेट किया जाना था। जहां पर की सीसीटीवी कैमरा न लगा हो इसलिए अभियुक्तगण द्वारा सभी सराफा दुकानों की बारीकी से रेकी की गई। जिसमें अभियुक्त गण मिथुन उर्फ बादल एवं जॉनी द्वारा अपने सह अभियुक्त रंजीत को घटना करने से पहले उसकी मोटरसाइकिल को अपने पास लेकर रंजीत को सेलाकुई से रोडवेज की बस में बैठाकर देहरादून आईएसबीटी भेजा गया और रात्रि के समय बाजार से भीड़-भाड़ छठ जाने के बाद वेलकम ज्वेलर्स की दुकान में जाकर तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी को लूट कर ज्वेलरी व नगदी लेकर घटनास्थल से फरार हो गए!
Three Vicious Men Of Bijnor Arrested : अभियुक्त रंजीत भी इनको मिल गया
जब घटना करने के बाद नयागांव, झाझरा की ओर गए तो अभियुक्त गण को पुलिस उक्त बैरियरो पर चेकिंग करती हुई मिली जिस पर अभियुक्त गण द्वारा पुलिस से बचने कलिए अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड कर धूलकोट के जंगल में सुनसान स्थान पर आ गए। अभियुक्त गण द्वारा सराफा ज्वैलर से लूट की घटना में लूटी गई ज्वेलरी को धूलकोट के जंगल में झाडियों मे छुपा दिया और सीधे रोडवेज बस से बिजनौर चले गए जहां पर अभियुक्त रंजीत भी इनको मिल गया।
बहादरपुर रोड मे जिस मकान मे कमरा किराये पर लिया गया था उक्त मकान मालिक के विरुद्द अपने किरायेदार का सत्यापन्न न कराने के सम्बन्ध मे अलग से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।