Akshay Kumar Breaking : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आईटीबीपी पहुंचकर विश्वस्तरीय वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान आईटीबीपी जवानों के साथ सद्भावना मैच भी खेेला। फिल्म अभिनेता ने सैनिकों और अर्द्धसैनिकों की ओर से देश रक्षा के लिए किए जा रहे कर्तव्यपूर्ण कार्यों की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने फिजिकल फिटनेस के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया।
Akshay Kumar Breaking : अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए
फिल्म अभिनेेता अक्षय कुमार वर्तमान में दून में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। आईटीबीपी के बुलावे पर वह सीमाद्वार स्थिति आईटीबीपी परिसर पहुंचे, जहां मेंटोर हिमवीर वाईब्ज वेलफेयर एसोसिएशन आईएफएस निधि श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत अक्षय कुमार ने कैंप के खेल परिसर में वॉलीबॉल के विश्वस्तरीय मैदान का उद्घाटन किया और आईटीबीपी जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेला।
Akshay Kumar Breaking : जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया
इस दौरान महानिरीक्षक उत्तरी फ्रंटियर नीलाभ किशोर ने अभिनेता का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों, जवानों की ओर से कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे साहसिक कार्यों के साथ अद्धसैनिकों बलों के परिजनों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
Akshay Kumar Breaking : बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में उत्तराखंड में शूट करेंगे
आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द ही बहुत बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में उत्तराखंड में शूट करेंगे। फिल्म निर्माता भगनानी ने बताया कि गांधी पार्क, पुलिस लाइन में फिल्म की शूटिंग पूरी की गई। उत्तराखंड में बीस दिन की शूटिंग करने के बाद आज पूरी टीम मुंबई लौट गई। शूटिंग के आखिरी दिन ट्विंकल खन्ना भी देहरादून पहुंची।