उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी के समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, बीजेपी को बनाया निशाना

जयोति यादव,डोईवाला:   उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के समर्थन में जनसंपर्क। डोईवाला विधानसभा के राजीवनगर केशवपुरी व अन्य कई स्थानों पर यशपाल आर्य ने जनसंपर्क व टू डोर किया और कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह (गिन्नी) को जिताने की अपील की।

विधानसभा चुनाव में एक सप्ताह से भी कम का समय शेष है और कांग्रेस पार्टी राज्य में सरकार बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ मैदान में है। हॉट सीट डोईवाला में भाजपा-कांग्रेस की कड़ी टक्कर है, पलड़ा किसी भी वक्त किसी भी पार्टी की ओर झुक सकता है।

पूर्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की खराब नीतियों और बार-बार मुख्यमंत्री बदलने के कारण राज्य की जनता बीजेपी से नाराज है। कांग्रेस बहुत मजबूती से आगे बढ़ रही है और इस 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी हर कार्य में नाकाम रही है और उनका दृष्टि पत्र एकदम नाकामयाब रहा।

डोईवाला विधानसभा की जनता की लंबे समय से मांग थी की डोईवाला का जो विधायक हो वह स्थानीय व्यक्ति ही हो परंतु 21 सालों में डोईवाला का विधायक कभी स्थानीय व्यक्ति नहीं रहा फिर चाहे वह भाजपा सरकार हो या कांग्रेस। लेकिन इस बार कांग्रेस ने जानत की मांग को पूरा किया और स्थानीय व्यक्ति गौरव सिंह (गिन्नी) को कांग्रेस प्रत्याशी बनाकर भाजपा के खिलाफ मैदान में उतारा। क्षेत्र की जनता इस बात से काफी प्रसन्न है और अधिक संख्या में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव के समर्थन में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0