उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

साइबर क्राइम: व्यक्ति को आया अज्ञात काॅल कहा केवाईसी करा लो, बदले में निकाल लिए 47 हजार

संवाददाता(देहरादून):यू तो आए दिन साइबर की घटनाऐं सुनने और देखने को मिलती है। उसी के तहत एक और साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें फोन काॅल कर कहा की आपकी केवाईसी करानी है तो आप अपनी डिटेल हमें बताए जब व्यक्ति ने सारी डिटेल बता दी तो, उसके मोबादल पर ओटीपी आया। उसे पुछकर उसके आकांउट से 47 हजार की चंपत लगा ली।

आपको बताते है घटना का पूरा विवरण

जब व्यक्ति को लगा की उसके अकांउट से सारा पैसा उड़ गया है। तब व्यक्ति नाम ललित वर्मा निवासी- लेन नंबर 3, इंद्रप्रस्थ काॅलोनी जोगीवाला ने अपनी तहरीर थाना नेहरू काॅलोनी में दी। सूचना में ललित वर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैक खाते से 47 हजार रूपये निकाल लिये गये है। सूचना मिलते ही शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है, जिसके लिये उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड के नम्बर मांग कर ओ0टी0पी0 मांगा गया। जिसके मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 47000/- रूपये निकाल लिये गये।

ललित वर्मा द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा आनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए ललित वर्मा के 47,000/- रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। पैंसे बैंक खाते में वापस मिलने पर ललित वर्मा द्वारा साइबर सैल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0