अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडगढ़वाल

Virtually Interact With Expatriates Abroad : कर्नल कोठियाल विदेश में रह रहे प्रवासियों से वर्चुअली करेंगे संवाद

Virtually Interact With Expatriates Abroad : आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए कहा, कि वो विदेश में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों भाई बहनों से उत्तराखंड नवनिर्माण और उत्तराखंड के विकास को लेकर संवाद करेंगे।

Virtually Interact With Expatriates Abroad : उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा…

प्रवासी भाई बहनों को कर्नल कोठियाल का सलाम, उन्होंने कहा,आप सभी लोग विदेशों में हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आप सभी विदेशों में भारत माता के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा,पूरे देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं और प्रवासी भाई बहन भी देश और उत्तराखंड की राजनीति में इंट्रेस्ट रखते हैं। उन्होंने प्रवासियों से कहा,उत्तराखंड में इस बार का चुनाव आम चुनाव नहीं है बल्कि दोनों दलों ने जो 21 सालों में प्रदेश को बर्बाद किया उसके बदलाव का चुनाव है।उन्होंने कहा हम राजनेता नहीं और ना ही हमें राजनीति आती,हमें सिर्फ काम करना आता है।पहले देश के लिए सरहदों पर लड़े,अब उत्तराखंड के लिए लड़ेंगे, जिसके लिए वो भारतीय समय के अनुसार वर्चुअली जुड़ेंगे और कैसे एक आदर्श उत्तराखंड बनाए इसके लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।

Virtually Interact With Expatriates Abroad : कर्नल कोठियाल इन दिनों गंगोत्री दौरे पर

कर्नल कोठियाल इन दिनों गंगोत्री दौरे पर लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं और इसके साथ वो रोजाना उत्तराखंड की जनता से नवपरिवर्तन संवाद भी कर रहे हैं। इस दौरान रोजाना लाखों लोग उनसे जुड़ रहे हैं और उनकी बात को सुन कर समझ भी रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0