उत्तराखंड

Review Meeting Of Political Parties : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुलिस क्षेत्र अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग की गाइडलाइन बताई गई..!

रिर्पोट_ ज्योति यादव

Review Meeting Of Political Parties : डोईवाला। कोतवाली डोईवाला में गुरुवार को सीओ डोईवाला अनिल शर्मा द्वारा सभी राजनीतिक दलों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होंने चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और जनप्रतिनिधियों के विचार पर विमर्श किया।

Review Meeting Of Political Parties : एक महीने से भी कम का समय शेष

विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय शेष है और सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में जुटे हैं। 21 से 28 की नॉमिनेशन प्रक्रिया है जिसमें चुनाव आयोग की ओर से दी गई गाइडलाइन से सीओ अनिल शर्मा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को परिचित कराया गया।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी सरकारी कार्यालय व सरकारी दीवार पर चुनाव संबंधी पोस्टर लगाने पर सख्त प्रतिबंध है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के पकड़ा जाएगा तो उस पर कानूनी कार्यवाही होगी।

Review Meeting Of Political Parties : 26 जनवरी तक किसी भी तरह के प्रचार की अनुमति नहीं

26 जनवरी तक किसी भी प्रकार की जनसभाएं, डोर टू डोर राजनीतिक प्रचार व पेम्पलेट आदि किसी भी तरह के प्रचार की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है।
बिना किसी ठोस बजा के यदि किसी व्यक्ति के पास लाखों रुपयों की नकदी व अधिक संख्या में शराब की बोतले बरामद होती है तो पुलिस द्वारा दंडनीय कार्रवाई होगी।

Review Meeting Of Political Parties : सभी राजनैतिक दल प्रचार में जुटे

सीओ डोईवाला अनिल शर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक है और सभी राजनैतिक दल प्रचार में जुटे हैं और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन कराने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से बैठक ली गई। जिसमे पब्लिक अवेयरनेस, कोविड-19 का पालन और ईमानदारी व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न हो ऐसी अपील की। पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान जारी है और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन ना करने वाले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0