Aam Aadmi Party In Pakistan : भारत के बाद अब,पाकिस्तान में भी बनी आम आदमी पार्टी
Aam Aadmi Party In Pakistan : इमरान खान की पार्टी के सत्ता में आए अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं लेकिव वहां भी वैकल्पिक राजनीति की बात होने लगी है. पाकिस्तान में भी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर आम आदमी मूवमेंट का गठन किया गया है.
Aam Aadmi Party In Pakistan : पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) बनाने की घोषणा
पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) बनाने की घोषणा की है. खट्टक के अनुसार, इस पार्टी की उद्देश्य परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करना और आम आदमी को सत्ता में लाना है.
खट्टक श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं. अपने 35 साल के सैन्य करियर के दौरान, खट्टक ने विभिन्न ऑपरेशनल ट्रेनिंग, लीडरशीप और कई असाइंमेंट पर काम किया. वो बलूचिस्तान और FATA (2018 में बलूचिस्तान में शामिल) में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे.
Aam Aadmi Party In Pakistan : स्वार्थ के लिए आम जनता का इस्तेमाल नहीं करेंगे
पाकिस्तान के अखबार, डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची प्रेस क्लब में अपनी पार्टी के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए खट्टक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के सच्चे प्रतिनिधि दल के रूप में उभरेगी और आम लोगों को सत्ता में लाएगी. ये पार्टी अन्य दूसरी पार्टियों की तरह अपने निहित स्वार्थ के लिए आम जनता का इस्तेमाल नहीं करेगी.
Aam Aadmi Party In Pakistan : अमीरों के वर्चस्व को खत्म करने का आंदोलन करार दिया
रिटायर्ड जनरल ने PAAM को आम आदमी को राजनीतिक मंच प्रदान करने और अमीरों के वर्चस्व को खत्म करने का आंदोलन करार दिया और कहा कि पार्टी देश में व्यवस्था को बदलने के लिए प्रयास करेगी.
खट्टक ने पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘मौजूदा न्यायिक प्रणाली न्याय देने में विफल रही है. हमारा उद्देश्य एक आधुनिक, जिम्मेदार और प्रभावी न्यायिक प्रणाली कायम करना है.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि वास्तविक सुधार तब आएगा जब शक्तियों का बंटवारा सबसे निचले स्तर तक होगा.