संवाददाता(देहरादून) : : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के आंकड़ा राज्य में 50 हजार के पार पहुंच चुका है। लगातार बढ़ते मामले सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकारी कामकाज पर भी कोरोना के कारण ब्रेक लग रहा है। ताजा मामला मुख्य सचिव ओम प्रकाश के कार्यालय का है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के निजी सचिव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस वजह से मुख्य सचिव कार्यालय सील कर दिया गया है। अब कार्यालय सोमवार को खुलेगा। मुख्य सचिव सहित समस्त स्टाफ आइसोलेशन में है। मुख्य सचिव के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव दर्शन लाल सेमवाल ने भी उनमें कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि की है।