Former CM Inaugurated : द न्यू इनीशिएटिव जेईई/ नीट ब्रांच का पूर्व सीएम ने किया उद्घाटन
Former CM Inaugurated : डोईवाला। प्रताप द न्यू इनीशिएटिव संस्थान की दूसरी कंपटीशन ब्रांच प्रताप द न्यू इनीशिएटिव 2.0 का उद्घाटन समारोह का आयोजन डोईवाला के भानियावाला में शनिवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की एवं विशेष अतिथि के तौर पर इंस्पायर अवार्ड उत्तराखंड के नोडल ऑफिसर अवनीश उनियाल उपस्थित रहे।
Former CM Inaugurated : कार्यक्रम का शुभारंभ डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत किया
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया, संस्थान के निदेशक नितिन सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप वन न्यू इनीशिएटिव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के तरीके को बदलना है एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना।
उन्होंने कहा कि बच्चे आने वाला कल है तथा हमें जरूरत है कि हम उनके भविष्य के लिए एक बेहतर मंच तैयार करें, ताकि वह अपने भीतर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल पाए। मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की प्रताप “द न्यू इनीशिएटिव” शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहा है जिसे देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
Former CM Inaugurated : उन्होंने कहा की यहां के बच्चे सब से अलग हैं,
प्रताप द न्यू इनीशिएटिव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई सारे कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जैसे भाषण प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता इत्यादि। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक निदेशक जतिन ने कहा कि हम इनोवेशन से समाज तथा दुनिया को, परिवर्तित कर सकते हैं,
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अवनीश उनियाल ने कहा कि यहां के छात्र कुछ अलग कर रहे हैं, ऐसा उत्साह मैंने कहीं नहीं देखा, इस मौके पर संस्थान के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
Former CM Inaugurated : छात्रों के लिए कहीं गतिविधियां आयोजित
संस्थान के निदेशक नितिन सिंह चौहान ने कहा की छात्रों के लिए कहीं गतिविधियां आयोजित की जाती है जिससे कि उनका सर्वांगीण विकास हो पाए। उन्होंने कहा कि इस नई ब्रांच का उद्देश्य मेडिकल के एग्जाम में तथा जेईई/ नीट जैसे परीक्षाओं में छात्राओं को सफलता दिलाना है उन्होंने कहा कि अब हमें नीट और जेईई के लिए कोटा या देहरादून जाने की जरूरत नहीं हमारे शहर भानियावाला में हम यह अवसर लेकर आएं है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री नरेंद्र सिंह नेगी, संस्थान के शिक्षक दिलीप सर ,दीपांशु , स्वाति मैम, अर्चना चौहान , अंबिका चौहान, एनसीसी के शिक्षक मुकेश तथा अन्य अतिथि एवं छात्र– छात्राएं एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ज्योति यादव