उत्तराखंडदेहरादून

Beginning Of Innovation Journey : आप पार्टी 10 जनवरी से शुरु करेगी 9 जगहों से नवपरिवर्तन यात्रा का आगाज

Beginning Of Innovation Journey : आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया है कि आम आदमी पार्टी आगामी 10 जनवरी से प्रदेश की 9 जगहों से नवपरिवर्तन यात्रा का आगाज करने जा रही है जिसकी पार्टी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

Beginning Of Innovation Journey : नव वर्ष में पर्टी द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही

प्रदेश के नवनिर्माण के लिए नव वर्ष में पर्टी द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि यह यात्रा प्रदेश के गंगोत्री,
टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोडा, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर जगहों से श्ुारु की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आप के बडे बडे नेता इन जगहों पर पहुंच कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। सभी 70 विधानसभा में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी जगह नुक्कड नाटक आयोजित किए जाएंगे,स्क्रीन शो,फिल्मों द्वारा,मिस्ड काॅल द्वारा,डिजीटली ,इनके चलते लोगों को उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नव परिवर्तन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

Beginning Of Innovation Journey : 10 बूथों के लिए एक परिवर्तन प्रमुख बनाया

उन्होंने आगे कहा कि नव परिवर्तन यात्रा के जरिए 11 हजार 647 बूथों पर लोगों को नव परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा। 10 बूथों के लिए एक परिवर्तन प्रमुख बनाया जाएगा। लगभग 3 लाख लोगों की नियुक्ति की जाएगी। इन 3 लाख लोगों की मदद से डोर टू डोर कैंपेन लाॅंच किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में भी सबसे बडा हथियार आप पार्टी का यही रहा और इसके अलावा प्रदेश के लोगों को आप पार्टी की नीतियां समझाते हुए पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा। हर विधानसभा का अलग मेनिफेस्टो होगा। इसके अलावा प्रदेशभर में हर विधानसभा का अलग अलग मेनिफेस्टों भी तैयार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0