उत्तराखंडदेहरादून

Development In The Country : महिलाओं के विकास से होगी देश में उन्नति : संगीता तोमर

Development In The Country : डोईवाला। आदित्य फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मिस्सरवाला में महिलाओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखलाक साबरी द्वारा किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्य्क्षने शिरकत की।

Development In The Country : कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

आदित्य फाउंडेशन की अध्यक्ष व संस्थापक संगीता तोमर ने बताया कि हमारी जो फाउंडेशन है इसका एकमात्र लक्ष्य और उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। जिसकी टैगलाइन ही देश की बेटियों को सलाम, महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। क्योंकि महिलाओं के विकास से ही देश में उन्नति और प्रगति के मार्ग खुलेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी फाउंडेशन द्वारा 18 वर्ष आयु के ऊपर की महिलाएं जो कोई कोर्स करना चाहती है जिससे वह आत्म निर्भर बन सके लेकिन निर्धन और असहाय होने के कारण असमर्थ है उनके लिए संस्थान द्वारा सभी प्रकार के कोर्स जैसे ब्यूटीशियन, हेयर, ब्यूटी, नेल्स, सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Development In The Country : क्षेत्र की सभी महिलाएं फाउंडेशन से बहुत प्रभावित

महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्य्क्ष हेमा पुरोहित ने कहा कि क्षेत्र की सभी महिलाएं फाउंडेशन से बहुत ही प्रभावित और खुश है। महिलाओं को मुख्यधारा में लाने और देश के प्रति अपना समर्थन और योगदान देने के लिए जो मुहिम संस्था द्वारा चलाई जा रही है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।

Development In The Country : देश में बेरोजगारी अपने चरम पर

देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है तो ऐसे में एक परिवार के लिए घर चलाना बहुत कठिन हो गया है सारा भार घर के कमाने वाले पुरुष पर के कंडे पर आ गया है ऐसे में महिलाओं द्वारा परिवार चलाने में अपना योगदान दिया जाए।
इस दौरान कांग्रेस महिला नगर अध्यक्ष आरती वर्मा, प्रदेश सचिव रेनु गोयला, पूर्व सभासद बाला, बसंती रावत, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, सभासद मनीष धीमान, इकलाख साबरी, विमल, पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0