उत्तराखंड

Trivendra Rawat Laid The Foundation Stone : डोईवाला को मिला लंबे समय बाद मोक्ष धाम

Trivendra Rawat Laid The Foundation Stone : पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बुधवार को डोईवाला के नए मोक्ष धाम की चार दिवारी का किया गया शिलान्यास किया गया ,सोंग नदी के किनारे होगा नया, आधुनिक और हर प्रकार की सुविधाओं से लैस मोक्ष धाम। वन विभाग द्वारा नगर पालिका प्रशासन को 5 बीघा ज़मीन आवंटित की गई।

Trivendra Rawat Laid The Foundation Stone : पूर्व मुख्यमंत्री का जताया आभार

व्यापार संघ डोईवाला के साथ तमाम लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा शमशान घाट निर्माण की डिमांड थी बेहद पुरानी और आवश्यक। नगर पालिका प्रशासन से आधुनिक मोक्ष धाम निर्माण की करी मांग।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला के व्यापार संघ और अन्य स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि अन्य क्षेत्रों की तरह ही डोईवाला क्षेत्र में भी आधुनिक मोक्षधाम हो। उन्होंने बताया कि श्मशान घाट के लिए धनराशि तो 2 साल पूर्व ही आवंटित कर दी गई थी परंतु जो जगह पहले चिन्हित की गई थी वह सिपेट संस्थान के अंदर आ गई।

Trivendra Rawat Laid The Foundation Stone : सैकड़ों बच्चे पढ़ने लिखने आते

तत्पश्चात एक बैठक में निर्णय लिया गया कि या स्थान मोक्ष धाम के लिए उचित नहीं है क्योंकि वहां पर सिपेट संस्थान है जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ने लिखने आते हैं। शिक्षा का केंद्र और मोक्षधाम का केंद्र दोनों अलग-अलग जगह होने चाहिए, दोनों स्थानों का एक साथ होना उचित नहीं रहेगा, इसी कारण पूर्व चिन्हित शमशान घाट को सिपेट के पीछे से कहीं और स्थानांतरण करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0