उत्तराखंडदेहरादून

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बडा एलान,अब शहीदों को मिलेगा सम्मान

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने छठवें उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल ,आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया समेत पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । यहां से वो सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की और वहां से लगभग 3 बजे वो परेड ग्राउंड स्थित नवपरिवर्तन सभा रैली स्थल पर पहुंचे जहां हजारों आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। इस रैली में कई भूतपूर्व सैनिक समेत,महिलाएं और युवा भी उनकी रैली में मौजूद रहे।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : सभा में मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठा कर किया अभिवादन

बेसब्री से अपने नेता का इंतजार कर रही जनता ने अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंचते ही,हाथ उठा कर और केजरीवाल के नारे लगा कर उनका अभिवादन किया। मंच पर पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल का आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली,उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, ने स्वागत किया तो कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह ने आप प्रभारी का स्वागत किया।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : उत्तराखंड की जनता को, उनसे बड़ी उम्मीद

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने मंच पर पहुंचकर, जनता को संबोधित किया और कहा कि जब जब अरविंद उत्तराखंड आते हैं ,तो यहां की जनता को एक उम्मीद दिखती है। उन्होंने कहा कि जब मैं अबकी बार लोगों के बीच गया ,तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से शुभकामनाएं देना और आज उसी जनता की ओर से मैं उनका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि, गांरटी आजतक दी गई हैं ,उन सभी गारंटी से प्रदेश की जनता बहुत खुश है और पहाडों में लोग इससे बहुत खुश हैं और आप पार्टी की नीतियों को लोगों ने समझना शुरु कर दिया है।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : वंदे मातरम से शुरू किया अपना संबोधन

केजरीवाल ने भारत माता ,इंकलाव जिंदाबाद, और वंदे मातरम के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरु किया। उन्होंने इस रैली में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा, देवभूमि देशभक्तों की भूमि है यहां कण कण में देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि, भारतीय सेना मे अधिकाशं युवा उत्तराखंड से जाते हैं ,जो गर्व का विषय है और यहां के कई लाल देश पर शहीद हो गए जिससे सभी को गर्व महसूस होता है।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : उत्तराखंड में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देंगे एक करोड़ रुपए

उन्होंने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि,दिल्ली में शहीदों के परिजनों को हमने अपने हाथों से ये चैक बांटे और उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनते ही सेना,पुलिस और पैरामिलिट्री में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए देंगे। उन्होंने कहा,दिल्ली की तर्ज पर यहां भी सरकार बनने पर हम शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि 1 करोड़ देंगे।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : उत्तराखंड नवनिर्माण में ,आप की सरकार बनते ही नौकरी में देंगे आरक्षण

इसके अलावा उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए
कहा कि एक सैनिक साढे सत्रह साल की उम्र में सेना में भर्ती होता है और 17 साल में रिटायर हो जाता है । उसके पास कितना ज्यादा एक्सपीरियंस होता है ,लेकिन रिटायर होने के बाद उसे नौकरी नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि जो भी जवान रिटायर होगा उसे रिटायर होने पर उसे राज्य सरकार में सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा । ताकि वो अपने देशभक्ति का इनाम पाकर राज्य के नवनिर्माण में अपना सहयोग कर सकें।

Big Announcement Of Arvind Kejriwal : बीजेपी कांग्रेस ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया

उन्होंने कहा कि राज्य के लोगो ने 10 ,10 साल दोनों पार्टियों को दिए लेकिन दोनों ने राज्य को बर्बाद कर दिया लेकिन आज मैं सभी पूर्व सैनिकों से यह अनुरोध करता हूं कि एक मौका कर्नल कोठियाल को देकर देखिए आपके सभी सपने पूरे होंगे ये हमारा दावा है। आज दिल्ली में हर गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा पा रहा है । वहां के सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर रहा है जो बाबा अंबेडकर का एक सपना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0